चंडीगढ़। हरियाणा के नूंह में कुछ संगठनों द्वारा 28 अगस्त को जलाभिषेक यात्रा फिर से शुरू करने के आह्वान के मद्देनजर राज्य के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने साफ किया कि किसी भी संगठन को यात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी गई है।
डीजीपी कपूर ने शनिवार को चंडीगढ़ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीमावर्ती राज्यों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने संभावित स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए समन्वित प्रयास की आवश्यकता पर बल दिया। बैठक में पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया। कपूर ने कहा कि नूंह प्रशासन ने तीन से सात सितंबर तक नूंह में आयोजित होने वाली जी-20 की बैठक और 31 जुलाई को हुई घटना के बाद कानून व्यवस्था बनाये रखने के मद्देनजर यात्रा के आयोजकों को यात्रा की अनुमति देने से इनकार किया है।
ये भी पढ़ें : – कल सूर्य और शनि के बीच होगी पृथ्वी, जानें ! क्या है खास
उन्होंने कहा कि भले ही जलाभिषेक यात्रा आयोजित करने की अनुमति नहीं दी गई है, लेकिन कुछ ऐसे इनपुट हैं कि कुछ संगठनों द्वारा हरियाणा और अन्य पड़ोसी राज्यों के लोगों को 28 अगस्त को नूंह पहुंचने के लिए आमंत्रित किया गया है। इस आह्वान के मद्देनजर हरियाणा पुलिस द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। प्रस्तावित जलाभिषेक यात्रा को देखते हुए कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। एहतियात के तौर पर नूंह में 26 अगस्त दोपहर 12 बजे से 28 अगस्त रात 11:59 बजे तक इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं।
डीजीपी ने बताया कि एडीजीपी कानून एवं व्यवस्था ममता सिंह नोडल अधिकारी होंगी और वह नूंह में तैनात रहेंगी। उन्होंने सीमावर्ती राज्यों के पुलिस अधिकारियों से कहा कि यदि कोई भी ऐसी घटना उनके संज्ञान में आती है जिससे सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ सकता है, तो वे इसे तुरंत साझा करें ताकि समय पर आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
ये भी पढ़ें : – ट्रेन के टूरिस्ट कोच में लगी आग, 9 लोगों की मौत 20 घायल
बैठक में एडीजीपी सीआईडी आलोक मित्तल, एडीजीपी कानून एवं व्यवस्था ममता सिंह और आईजीपी कानून एवं व्यवस्था संजय कुमार उपस्थित थे जबकि विशेष पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था पंजाब अर्पित शुक्ला, एडीजीपी कानून एवं व्यवस्था राजस्थान आनंद श्रीवास्तव, एडीजीपी आगरा (उत्तर प्रदेश) अनुपम कुलश्रेष्ठ, ज्वाइंट सीपी दिल्ली रजनीश गुप्ता, स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर जोन- 1, दिल्ली दीपिंदर पाठक, स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर जोन 2 दिल्ली सागर प्रीत हुडा और एसएसपी यूटी चंडीगढ़ कंवरदीप कौर वर्चुअल रूप से बैठक में शामिल हुए।