पटना। भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि आज जो इंडिया गठबंधन का व्यापक रूप देशभर में दिखाई दे रहा है उसकी नींव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रखी थी। देशभर के विपक्षी दलों को गोलबंद करने की पहल सबसे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही की थी। वह शुक्रवार को जदयू कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
संयोजक बनने के सवाल पर मंत्री अशोक चौधरी में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई बार इस सवाल को लेकर अपना रुख जाहिर किया है। मुख्यमंत्री किसी प्रकार के कोई पद को लेकर इच्छुक नहीं है। उनकी इच्छा सिर्फ और सिर्फ विपक्षी दलों को एकजुट करना था, जिसमें वो सफल हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें : – चारा घोटाले में 36 दोषियों को चार-चार साल कारावास की सजा
केंद्र सरकार की ओर से संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने को लेकर पत्रकारों के पूछे गए सवाल पर चौधरी ने कहा कि सरकार किस एजेंडे पर विशेष सत्र बुला रही है इसकी पुख्ता और प्रामाणिक जानकारी अभी तक किसी के पास नहीं है। मीडिया में अलग-अलग प्रकार के कयास लगाए जा रहे हैं और इस आधार पर प्रतिक्रिया देना उचित नहीं है।
ये भी पढ़ें : – घर में घुसा ट्रक ,एक की मौत
उन्होंने कहा कि दरअसल, भाजपा जिन दो मुख्य मुद्दों पर चुनाव जीतकर आई थी वही दोनों मुद्दे आज जनता के लिए परेशानी का सबक बन चुके हैं। अनियंत्रित महंगाई से देश का आम आदमी बेहाल है और बेरोजगारी की भीषण समस्याओं ने भी युवाओं का जीना मुहाल कर दिया है। विशेष सत्र के जरिए भारतीय जनता पार्टी कोई नया एजेंडा लाकर देश की जनता का ध्यान मूल समस्याओं से भटकाने की कोशिश कर सकती है।