रायपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश मंगलवार पांच सितम्बर को इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय (Indira Gandhi Agricultural University) के अंतर्गत संचालित संत विनोबा भावे कृषि महाविद्यालय (Sant Vinoba Bhave Agricultural College) एवं अनुसंधान केन्द्र, मर्रा, पाटन के नवनिर्मित महाविद्यालय भवन, हाईटेक नर्सरी, टिश्यू कल्चर प्रयोगशाला, इम्प्लीमेंट शेड, बीज भण्डार गृह एवं कृषक विश्राम गृह का लोकार्पण करेंगे। लोकार्पण कार्यक्रम की अध्यक्षता ताम्रध्वज साहू, मंत्री कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी, गृह, जेल, लोक निर्माण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन विभग छत्तीसगढ़ शासन करेंगे।
ये भी पढ़ें : – मुख्यमंत्री धामी पहुंचे भौन खोला, ग्रामीणों का हालचाल जाना
विशिष्ट अतिथि के रूप में मोहम्म्द अकबर, मंत्री परिवहन, वन, मौसम, आवास एवं पर्यावरण, कानून विभाग छत्तीसगढ़ शासन, रविन्द्र चौबे, मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास, संसदीय कार्य, पशुधन विभाग, मछली पालन, जल संसाधन, आयाकट, स्कूल शिक्षा, सहकारिता विभाग छत्तीसगढ़ शासन, डॉ. कमलप्रीत सिंह, कृषि उत्पादन आयुक्त, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल, निदेशक विस्तार सेवाएं डॉ. अजय वर्मा मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर रामबाई सिन्हा, अध्यक्ष, जनपद पंचायत, पाटन, अशोक साहू, उपाध्यक्ष, जिला पंचायत, दुर्ग, दुर्गा कमलेश नेताम, सभापति, जिला पंचायत, दुर्ग, देवेन्द्र चन्द्रवंशी, उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत, पाटन, दुर्ग, शंकर बघेल, सदस्य बीज निगम, कौशल चन्द्राकर, सदस्य, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, अश्वनी साहू, अध्यक्ष, कृषि उपज मण्डी, दुर्ग, कविता साहू, जनपद सदस्य, पाटन विजय जैन, सरपंच, ग्राम पंचायत, मर्रा भी उपस्थित रहेंगे।