Ajmer: राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) मंगलवार दोपहर 12 बजे बांदरसिंदरी के राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय में शिक्षक उत्कृष्टता पुरस्कार की शुरुआत करेंगे। राज्यपाल यहां शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित कान्फेरिंग ऑफ टीचिंग एक्सीलेंस इन हाॅयर एजुकेशन अवार्ड समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। राज्यपाल कार्यक्रम में राजस्थान के अनेक शिक्षकों को समाज में उनके अमूल्य योगदान के लिए सम्मानित करने के साथ बेस्ट टीचर और बेस्ट रिसर्चर को अवार्ड देंगे तथा सीयूआर की ओर से आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। राज्यपाल के आगमन को लेकर जिला प्रशासन, उपखंड प्रशासन और सीयूआर प्रशासन तैयारियों में जुटा हैं।
राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मना रहा है। इस मौके पर राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय पहली बार शिक्षक उत्कृष्टता पुरस्कार की शुरुआत कर रहा है। कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र मुख्य अतिथि के तौर पर राजस्थान में उच्च शिक्षण संस्थानों के उत्कृष्ट शिक्षकों को पुरस्कृत करेंगे। कार्यक्रम में राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय से बेस्ट टीचर्स और बेस्ट रिसर्चर को भी पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही एक प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आनंद भालेराव ने बताया कि सीयूआर की ओर से घोषित शिक्षक उत्कृष्टता पुरस्कार के लिए पूरे राजस्थान से 200 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। पुरस्कार मानविकी और सामाजिक विज्ञान के शिक्षक (भाषा, भाषा विज्ञान, प्रदर्शन और दृश्य कला, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, भूगोल, सामाजिक कार्य, राजनीति विज्ञान, गृह विज्ञान, मानव विज्ञान, इतिहास, पुरातत्व, समाजशास्त्र), विज्ञान के शिक्षक (भौतिकी, रसायन विज्ञान, सांख्यिकी, गणित, पृथ्वी विज्ञान और जीवन विज्ञान) और व्यावसायिक कार्यक्रमों के शिक्षक (इंजीनियरिंग, वास्तुकला, डिजाइन, कानून, फार्मेसी, प्रबंधन, आतिथ्य, योग, आयुर्वेद और चिकित्सा) को दिया जाएगा। कार्यक्रम में राज्यभर से शिक्षकों, गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति होगी।
राज्यपाल के एक दिवसीय दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन के साथ उपखंड प्रशासन अलर्ट मोड पर हैं। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल जयपुर से मंगलवार सवेरे 10.45 बजे सड़क मार्ग से बांदरसिंदरी स्थित सीयूआर कैम्पस के लिए रवाना होंगे। वे यहां 12 बजे पहुंचेंगे। वे 1.20 तक कान्फेरिंग ऑफ टीचिंग एक्सीलेंस इन हाॅयर एजुकेशन अवार्ड समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद राज्यपाल दोबारा जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। कार्यक्रम के लिए एसडीएम रामसिंह गुर्जर को प्रोटोकॉल अधिकारी बनाया गया हैं। राज्यपाल के दौरे की तैयारियों के मद्देनजर जिला कलक्टर भारती दीक्षित ने पुलिस अधीक्षक, नगर परिषद किशनगढ़, सीयूआर के रजिस्ट्रार, अजमेर के जेएलएन मेडिकल कॉलेज समेत संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। जिला कलक्टर ने सोमवार सवेरे सीयूआर में जिलाधिकारियों के साथ संबंधित विभागों की बैठक लेकर तैयारियां चाक-चौबंद करने को कहा है।