Chandigarh: जमीनी स्तर पर सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और नागरिकों की समस्याएं सुनने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल (cm manohar lal) का जन संवाद कार्यक्रम का पड़ाव हिसार पहुंच गया है। मुख्यमंत्री 6 से 8 सितंबर तक तीन दिन हिसार के लगभग नौ गांवों में ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनेंगे।
जानकारी के अनुसार 6 सितंबर को मुख्यमंत्री प्रातः थुराना गांव में जनसंवाद कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। तत्पश्चात दोपहर को गांव ढाणा कलां तथा सायंकाल में गांव कुलाना में लोगों से संवाद करेंगे। 7 सितंबर को प्रातः सातरोड़ खास गांव में जनसंवाद होगा। उसके बाद दोपहर में मिर्जापुर गांव तथा सायं को बहबलपुर गांव में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित होगा। इसी प्रकार 8 सितंबर को मुख्यमंत्री गुराना गांव से जनसंवाद कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे और उसके बाद नारनौंद टाउन तथा उगालन गांव में जनसंवाद करेंगे।
जन संवाद कार्यक्रम बन रहा उम्मीद की किरण
सरकार आपके द्वार की परिकल्पना के आधार पर दो अप्रैल से शुरू हुए मुख्यमंत्री के जन संवाद कार्यक्रम ग्रामीणों के लिए उम्मीद की किरण बन रहे हैं। जनसंवाद कार्यक्रमों की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिन गांवों में यह संवाद आयोजित होते हैं, उस गांव के अलावा साथ लगते गांव के निवासी भी जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी बात रखने पहुंचते हैं। इन जनसंवाद कार्यक्रमों से नागरिकों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान हो रहा है।