Satna: भारतीय जनता पार्टी द्वारा निकाली जा रही विंध्य क्षेत्र की जन आशीर्वाद यात्रा तीसरे दिन मंगलवार को आगे के लिए रवाना हुई। यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (cm Shivraj Singh Chauhan) ने उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों को वर्चुअली संबोधित करते हुए मैहर को जिला बनाने की घोषणा की। जिसके बाद शहर में खुशी की लहर दौड़ गई है। जनआशीर्वाद यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : –घोसी विस उपचुनाव : यहां छह वर्ष में चौथी बार हो रहा मतदान
मंगलवार सुबह जन आशीर्वाद यात्रा मैहर के पंधा बैरियर से प्रारंभ हुई। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, मंत्री रामखेलावन पटेल, सांसद गणेश सिंह एवं जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा ने मंगलवार को यात्रा का शुभारंभ किया। यात्रा के शुभारंभ स्थल पर ही मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने वर्चुअली संबोधित किया। उन्होंने मैहर को जिला बनाने की घोषणा की और इस संबंध में प्रशासनिक प्रक्रिया तत्काल शुरू करने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मैहर के विकास में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। मैया के आशीर्वाद से विकास और जनकल्याण के सभी संकल्प पूर्ण होंगे। रोड शो के माध्यम से यात्रा आगे बढ़ रही है, जिसका जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है।