MERATH: शिक्षा के क्षेत्र में मेरठ का चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। विश्वविद्यालय ने रूस की मिनिन निज़नी नोवगोरोड स्टेट पेडागोगिकल यूनिवर्सिटी के साथ एमओयू साइन किया है। अब रूस का विश्वविद्यालय मेरठ में अपना छात्र अध्ययन केंद्र खोलेगा। मंगलवार को विश्वविद्यालय में रूसी भाषा की कक्षाएं शुरू हुई।
प्रेस प्रवक्ता प्रो. प्रशांत कुमार ने बताया कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ भारत के अग्रणी विश्वविद्यालयों में से एक है। अंतरराष्ट्रीयकरण की दिशा में एक कदम बढ़ाते हुए विश्वविद्यालय ने भारतीय ज्ञान प्रणाली सहित शिक्षकों, छात्रों, संस्कृति, ज्ञान के आदान-प्रदान के लिए प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के साथ कई समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं। वर्तमान में विश्वविद्यालय के पास 15 सक्रिय एमओयू हैं। अंतरराष्ट्रीयकरण के कार्यक्रम को गति देने के लिए विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय सहयोग केंद्र भी है। विश्वविद्यालय ने अंतरराष्ट्रीय सहयोग कार्यक्रम शुरू किया हैं, जिसमें दुनिया भर के विविध पृष्ठभूमि के छात्र विश्वविद्यालय द्वारा प्रस्तावित अपनी पसंद के पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं।
प्रेस समिति के सदस्य मितेंद्र गुप्ता ने बताया कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने मिनिन निज़नी नोवगोरोड स्टेट पेडागोगिकल यूनिवर्सिटी रूस के साथ एक बहुत ही महत्वपूर्ण एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। मिनिन विश्वविद्यालय रूसी संस्कृति पर एक पाठ्यक्रम की पेशकश करके हमारे छात्रों को मुफ्त ज्ञान प्रदान करने के लिए हमारे विश्वविद्यालय में एक छात्र अध्ययन केंद्र स्थापित करने का भी इच्छुक है। वे इस केंद्र को चलाने के लिए आवश्यक कुछ वित्त भी प्रायोजित करेंगे। ऐसी गतिविधि से विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। इस केंद्र के तहत हमारा विश्वविद्यालय निकट भविष्य में रूसी छात्रों के लिए एक पाठ्यक्रम भी आयोजित करेगा। इस प्रस्ताव को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल ने मंजूरी दे दी है। उन्होंने सितंबर के दूसरे सप्ताह में इस केंद्र का उद्घाटन करने पर सहमति व्यक्त की है। मिनिन विश्वविद्यालय के रेक्टर और चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति इस अध्ययन केंद्र के ऑनलाइन उद्घाटन के लिए राजभवन लखनऊ में एक साथ आएंगे।
विश्वविद्यालय में शुरू हुई रूसी भाषा की कक्षाएं
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में मंगलवार को रूसी भाषा की कक्षाएं शुरू हो गई। इसी कड़ी में रूसी प्रतिनिधिमंडल का पहला जत्था मंगलवार को मिनिन विश्वविद्यालय के इर्न्फोमेशन पॉलिसी सेंटर की हेड कनियाजेवा ओल्गा और सिमोनेन्को लियूडमिला के नेतृत्व में मेरठ पहुंचा। कक्षा के पहले दिन का उद्घाटन आईक्यूएसी सेंटर में किया गया। मिनिन विश्वविद्यालय चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के 250 छात्रों को निःशुल्क ज्ञान प्रदान करेगा। उन्हें ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में बुनियादी रूसी भाषा, रूस की संस्कृति आदि सिखाई जाएगी। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के संकाय मिनिन विश्वविद्यालय के सहयोग से संयुक्त अनुसंधान परियोजनाएं और संयुक्त शिक्षण कार्य करेगा। बाद में जनवरी और फरवरी 2024 में रूसी छात्र चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय का दौरा करेंगे। प्रो. बीरपाल ने इसे एक बड़ा कदम बताया तथा कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला का धन्यवाद किया। इस अवसर पर प्रोफेसर मृदुल गुप्ता, प्रो. एसएस गौरव, प्रो. शैलेंद्र शर्मा, प्रो. एसके दत्ता, प्रो. अनिल मलिक, प्रो. बिंदु शर्मा, डॉ प्रियंका कक्कड़, कुलसचिव धीरेंद्र वर्मा, इंजीनियर मनीष मिश्रा, प्रवीण पंवार आदि उपस्थित रहे।