Jaipur: राज्य सरकार प्रदेश की लोक कलाओं को बढ़ावा देने के साथ ही इन कलाओं के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए कार्य करने वाली संस्थाओं के हित में निरन्तर महत्वपूर्ण निर्णय ले रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (cm Ashok Gehlot) ने भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर (Udaipur) में विभिन्न उन्नयन कार्यों के लिए 16.26 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है।
प्रस्ताव के अनुसार, भारतीय लोक कला मण्डल में 16.26 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न उन्नयन कार्य करवाएं जाएंगे। इनमें कठपूतली थिएटर, मुख्य भवन में सिविल वर्क, इन्टीरियर वर्क, एलिवेटर निर्माण आदि कार्य शामिल हैं। इन कार्यों के लिए 8 करोड़ रुपये नगर विकास प्रन्यास, उदयपुर तथा शेष 8.26 करोड़ रुपये पर्यटन विकास कोष से खर्च किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें : –उन्नीस जिलों में होंगे 139 सड़क निर्माण कार्य
गहलोत की इस मंजूरी से भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर में सुविधाओं का विस्तार होने के साथ ही, प्रदेश की लोक कलाओं को प्रोत्साहित करने तथा इनके संरक्षण में सहायता मिलेगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की गई थी। उक्त घोषणा की क्रियान्विति में यह मंजूरी दी गई है।