Jaipur: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने कोटा जिले में चम्बल नदी पर हाई-लेवल ब्रिज के निर्माण के लिए 256.46 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। इस पुल का निर्माण राज्य राजमार्ग संख्या-120 पर गोठड़ा कलां गांव में किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : –अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग
मुख्यमंत्री ने पूर्व में उक्त कार्य 165 करोड़ रुपये की लागत से करवाये जाने की बजट घोषणा की थी, जिसके विरुद्ध अब 256.46 करोड़ रुपये की बढ़ी हुई वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इस हाई-लेवल ब्रिज का निर्माण होने से आमजन व वाहनचालकों को सुविधा होगी तथा उन्हें अपने गंतव्य के लिए कम दूरी तय करनी पड़ेगी।