Bhiwani: प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा है कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने वर्षों से चली आ रही परंपरा को तोड़ते हुए ऐसी व्यवस्था बनाने का काम किया है कि जिसमें आज आम आदमी को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए न तो कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ रहे और न ही अधिकारियों या नेताओं के पीछे नहीं भागना पड़ रहा है, बल्कि सरकार व प्रशासन लोगों के घर द्वार पर आकर योजनाओं का लाभ दे रही है। आज गरीब आदमी को उसका वास्तविक हक मिल रहा है।
कृषि मंत्री दलाल शुक्रवार को गांव देवराला व जुई में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने करीबन ढाई करोड़ की लागत से ढाणी ओबरा व देवराला के बीच बनने वाले संपर्क मार्ग के निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया।
इस मौके पर कृषि मंत्री दलाल ने गांव में सरकारी अस्पताल की जर्जर हो चुकी बिल्डिंग के स्थान पर नवनिर्माण, पशु अस्पताल की बिल्डिंग, आईटीआई में ट्रेड बढ़वाने, श्मशान घाट को जाने वाली गली का निर्माण, वाल्मीकि चौपाल का निर्माण सहित करोड़ों रुपये के विभिन्न विकास कार्य करवाने का आश्वासन दिया। मंत्री दलाल ने कहा कि भाजपा की सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन कर प्रत्येक व्यक्ति को उसका हक देने का काम किया है। आज घर बैठे अनेक योजनाओं का लाभ आमजन को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि गरीब लोगों को उपचार के लिए पहले जहां कर्ज लेना पड़ता था और आजीवन कर्ज में दबा रहता था, वहीं आज आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख तक का इलाज मुफ्त में किया जा रहा है, जिससे गरीब व्यक्ति को काफी सहारा मिला है।
ये भी पढ़ें : –अनंत अंबानी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 25 करोड़ रुपये, मुख्यमंत्री ने जताया आभार
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना के तहत करोड़ों रुपये की राशि किसानों को आवंटित की गई है। कृषि एवं पशुपालन मंत्री ने कहा कि पिछले 40 सालों में जिन नहरों में पानी नहीं पहुंचा था वहां आज नहरी पानी पहुंच रहा है। मंत्री ने कहा कि विपक्षी पार्टियों के पास कोई मुद्दा नहीं है और वे एक ही रेट लगाए हुए हैं कि मोदी को आने से कैसे रोका जाए। प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व के चलते आज भारत की गिनती विकसित देशों में की जा रही है। गांव जुई में पहुंचने पर तीनों सरपचों ने कृषि मंत्री का स्वागत किया गया। कृषि मंत्री ने राजेन्द्र गांधी के स्कूल में बनवाए गए कमरे का उद्घाटन भी किया।