स्वदेश संवाददाता
इचाक। तीन माह का प्रशिक्षण अवधी पूरी होने पर प्रशिक्षु आईपीएस सह इचाक थाना प्रभारी कुमार शिवाशीष के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस परिवार इचाक, उप प्रमुख सतेंद्र कुमार मेहता, जिला मुखिया संघ के रंजीत कुमार मेहता, सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश मेहता, पंसस मुकेश उपाध्याय,समाज सेवी भोला प्रसाद, प्रेस क्लब इचाक समेत अन्य संगठनों और समाज सेवियों द्वारा पुष्पगुच्छ और अंग वस्त्र सौंप कर सम्मानित किया गया।मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि आईपीएस कुमार शिवाशीश ने तीन माह के कम समय में पंजी टू चोरी मामले में शामिल मुख्य अभियुक्त मुकेश कुमार दास, लोटवा जंगल से बरामद सिर कटा शव हत्या में शामिल अपराधियों, 21 से 27 अगस्त के बीच चमेली झरना से बरामद मां समेत तीन मासूम बच्चों के शव बरामद, नशा के कारोबारियों को सलाखों के पीछे भेजना और अपराध पर अंकुश लगाकर सराहनीय कार्य किया है, जिसे इचाक वासी हमेशा याद रखेगी। प्रशिक्षु आईपीएस ने कहा कि अपराध पर अंकुश लगाने में सामाजिक कार्यकर्ताओं, जन प्रतिनिधियों और पत्रकारों ने भरपूर सहयोग किया है। तीन माह का प्रशिक्षण अवधि मेरे सेवाकाल में काम जरूर आएगा।