वाराणसी: बड़ौदा यूपी बैंक अधिकारी संगठन एवं बड़ौदा यूपी बैंक कर्मचरी संगठन का दो दिवसीय संयुक्त अधिवेशन शनिवार को वाराणसी के लहरतारा स्थित कबीर मठ में शुरू हुआ। बैठक का शुभारंभ क्षेत्रीय संगठन मंत्री अनुपम जी (उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली और नेपाल) ने किया।
कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि के रूप में दविन्दर पाल ग्रोवर, राजेंद्र कुमार शर्मा, प्रभारी ग्रामीण बैंक मौजूद थे। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के करीब 30 जिलों के प्रतिनिधि बैठक में हिस्सा ले रहे हैं।
अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए क्षेत्रीय संगठन मंत्री अनुपम जी ने कहा कि हम मजदूर यूनियन चलाते हैं लेकिन हमारा झंडा, हमारा लोगो भारतीय मजदूर संघ का है। मतलब हमारी पहचान भारतीय मजदूर संघ से है। यह पहचान हमेशा बनी रहनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि हमारा मकसद सिर्फ यूनियन चलाना नहीं है, बल्कि यूनियन के माध्यम से अधिकारी, कर्मचारी और मजदूरों में राष्ट्रीय भावना का जागरण करना है। श्री अनुपम ने कहा कि यह काम एक दिन का नहीं है। लगातार भारतीय मजदूर संघ के बैठकों, कार्यक्रमों में आते-जाते एक संस्कार का निर्माण होता है। यहीं संस्कार धीरे-धीरे व्यक्ति निर्माण का आधार बनता है।
उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया में भारत की जय-जयकार हो रही है। ये वातावरण एक दिन में नहीं बना है। काम करते-करते पीढ़ीयां खप गई तब जाकर आज यह स्थिति बनी हैं।