वाराणसी। योग गुरु बाबा रामदेव ने रविवार को काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ, बाबा कालभैरव और अन्नपूर्णा मंदिर में अपने सहयोगियों के साथ हाजिरी लगाई। शहर में आये बाबा रामदेव ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत बाबा के पावन ज्योर्तिलिंग का जलाभिषेक किया। मंदिर के मुख्य कार्य पालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बाबा रामदेव को अंगवस्त्र, प्रसाद और स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।
ये भी पढ़ें : – काशी के प्राचीन और पारंपरिक हस्तशिल्प यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में बिखेरेंगे जलवा
मंदिर के गर्भगृह में दर्शन पूजन के बाद योग गुरु अन्नपूर्णा मंदिर में दर्शन् पूजन के लिए पहुंचे। माता अन्नपूर्णा का दर्शन पूजन करने के बाद योगगुरु ने मंदिर के महंत शंकरपुरी से मुलाकात की। महंत शंकरपुरी महाराज ने योगगुरु को स्मृति चिन्ह और माता का प्रसाद देने के साथ शॉल-श्रीफल भी प्रदान किया। महंत शंकरपुरी ने मंदिर के सामाजिक कार्यों के बारे में भी योग गुरु को बताया। इसके पहले योग गुरु ने काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव के दर पर भी मत्था टेका। निजी दौरे पर आये बाबा रामदेव अपनी संस्था पतंजलि के कार्यक्रम में भी भाग लेंगे।