Begusarai: राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की 115वीं जयंती के मौके पर आयोजित समारोह को लेकर उनके पैतृक गांव सिमरिया में तैयारी जोरों पर है। दस दिवसीय कार्यक्रम का आगाज 15 सितम्बर को दिनकर जी के प्राथमिक पाठशाला मध्य विद्यालय बारो से किया जाएगा।
मुख्य समारोह 23 एवं 24 सितम्बर को आयोजित किए जाएंगे। 23 सितम्बर को आयोजित समारोह का शुभारंभ जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Lieutenant Governor Manoj Sinha) करेंगे। कार्यक्रम तय होने के बाद बड़े आयोजन की तैयारी तेज कर दी गई है। भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री एवं पूर्व विधान पार्षद रजनीश कुमार ने पुस्तकालय परिसर में सदस्यों के साथ बैठक कर इस संबंध में विचार विमर्श किया।
आयोजन समिति के सदस्यों ने इसकी विस्तार से जानकारी दी। आयोजकों ने बताया गया कि राष्ट्रकवि दिनकर स्मृति विकास समिति के तत्वावधान में पिछले पांच दशकों से लगातार दिनकर जयंती मनाई जा रही है। गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी दस दिवसीय कार्यक्रम आयोजित की जा रही है। कार्यक्रम को भव्य रूप देने में पूरी टीम जुट गई है।
साहित्यिक संयोजक रामनाथ सिंह ने बताया कि 24 सितम्बर को आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में देश के प्रख्यात कवि लीलाधर मांडलोई, दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्राध्यापक ईश मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार सुधांशु रंजन, बीएचयू के प्राध्यापक डॉ. रामाज्ञा शशिधर एवं डॉ. प्रभाकर सिंह विचार व्यक्त करेंगे। शाम में होने वाले कवि सम्मेलन में बेगूसराय सहित अन्य जिले के कवि शामिल होंगे। मौके पर स्मारिका का लोकार्पण किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : –PM मोदी ने सऊदी अरब को बताया महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदार, पढ़ें पूरी खबर
राजनीतिक संयोजक अमरदीप सुमन ने बताया कि 23 सितम्बर को सुबह दस बजे सिमरिया पंचायत भवन एवं दिनकर आवास स्थित प्रतिमा पर जिला पदाधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी माल्यार्पण करे लोगों को संबोधित करेंगे। उच्च विद्यालय के परिसर में 12 बजे जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा मंचासीन होंगे। जहां केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, राज्यसभा सांसद प्रो. राकेश सिन्हा स्थानीय विधायक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
स्कूली कार्यक्रम संयोजक लक्ष्मणदेव कुमार ने बताया कि 15 से 21 सितम्बर तक विभिन्न स्कूलों में दिनकर जयंती मनाई जाएगी। 22 सितम्बर को कई जगहों पर नुक्कड़ सभा आयोजित कर लोगों को 23 एवं 24 सितम्बर के कार्यक्रम में सहभागिता की अपील करेंगे। उन्होंने बताया कि 15 सितम्बर को दिनकर जी के प्राथमिक पाठशाला मध्य विद्यालय बारो से जयंती समारोह का आगाज होगा।
16 सितम्बर को मध्य विद्यालय सिमरिया, 17 को रामकृष्ण इंगलिश स्कूल, 18 को प्रोग्रेसिव सेन्ट्रल स्कूल सिमरिया, 19 को अद्यतन दिनकर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, 20 को दिनकर प्लस टू स्कूल सिमरिया एवं 21 सितम्बर को विवेकानंद साइंस क्लासेज सिमरिया में दिनकर जयंती मनाई जाएगी। विभिन्न विद्यालयों में जिले के साहित्यकार सहित अन्य अतिथि शामिल होंगे।
समिति के सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि दिनकर सृजनात्मक प्रतियोगिता परीक्षा एवं विद्यालयी कार्यक्रम के चयनित प्रतिभागी को 24 सितम्बर को सम्मानित किया जाएगा। प्रेसवार्ता में दिनकर पुस्तकालय के सचिव संजीव फिरोज, प्रवीण प्रियदर्शी, राजेन्द्र राय नेताजी, पुस्तकाध्यक्ष विष्णुदेव राय एवं सुनील कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।