Bhagalpur: भागलपुर (bhagalpur) बिहार के उन 16 जिलों में शामिल है जहां एड्स के मामले अधिक है। इसी संदर्भ में जागरूकता के लिए बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के अधीन काम करने वाली बिहार राज्य एड्स कंट्रोल सोसाएटी ने 16 जिलों में युवा महोत्सव के अंतर्गत मैराथन दौड़, रील मेकिंग प्रतियोगिता एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एड्स जागरूकता करने का निर्णय लिया है।
इस संदर्भ में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक सह भागलपुर जिला के रेड रिबन क्लब के नोडल पदाधिकारी डॉ राहुल कुमार ने बताया कि सर्वप्रथम महाविद्यालयों के स्तर पर युवा महोत्सव का आयोजन किया गया जिसके चयनित छात्र छात्राओं को विश्वविद्यालय या जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 24 अगस्त को प्रतिभाग कराया गया। अब उन्हें राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के लिए पटना भेजा जा रहा है।
ये भी पढ़ें : –केन्द्रीय शिक्षामंत्री प्रधान और मुख्यमंत्री धामी ने विद्या समीक्षा केंद्र का किया शुभारंभ
इस अवसर पर मंगलवार को हुए संक्षिप्त कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के तौर पर कुलपति का स्वागत किया गया। इसके बाद जिला नोडल पदाधिकारी ने पटना जा रही राज्य स्तरीय टीम से कुलपति का परिचय कराया, तत्पश्चात महोदय प्रोफेसर (डॉक्टर) जवाहर लाल ने इस कार्यक्रम के उद्देश्य तथा उसके माध्यम से हो रहे एड्स जागरूकता पर विस्तार से स्वयंसेवकों को प्रेरित किया।
उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम समन्वय को निर्देशित किया कि डेंगू जागरूकता के लिए भी जिले में मैराथन आदि का आयोजन किया जाए। तत्पश्चात कुलपति ने राज्य स्तरीय टीम को शुभकामनाएं देते हुए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। टीम का नेतृत्व कार्यक्रम पदाधिकारी हिमांशु शेखर कर रहे हैं। इस अवसर पर हुई संक्षिप्त कार्यक्रम में एम ए एम महाविद्यालय नवगछिया की कार्यक्रम पदाधिकारी सीता भक्त उपस्थित थी। साथी अन्य गणमान्य की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वयंसेवक शुभम कुमार ने और कार्यालय कर्मियों ने सहयोग प्रदान किया।