New Delhi: केंद्र सरकार अक्टूबर माह में ‘कृषि समृद्धि महोत्सव’ मनायेगी। महोत्सव के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) के किसान हित कार्यों को जन-जन तक पहुंचाया जायेगा। केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। डॉ. मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों पर किसानों और केंद्र संचालकों के साथ संवाद किया। संवाद के दौरान उन्होंने किसानों से नैनो यूरिया और नैनो डीएपी के लाभों के बारे में बातचीत की और आग्रह किया कि आर्गेनिक फर्टिलाइजर के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि किसान समृद्धि केंद्र वन स्टॉप शॉप मॉडल के रूप में विकसित किए गए है। उन्होंने खुशी व्यक्त की कि इससे किसानों को कृषि से संबंधित सभी सुविधा एक छत के नीचे मिलने लगी है। अपने संबोधन में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ सालों में किये गये किसान हितैषी कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार ने एमएसपी की दरें बढ़ाई और विपरीत परिस्थितियों में भी यूरिया की कीमतें बढ़ने नहीं दी। केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार की ओर से किसानों का यूरिया किसी भी कंपनी को डायवर्ट नहीं होने दिया जायेगा। सरकार एक कारगर नीति बना रही है। इसके तहत जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए सख्त कदम उठाये जायेंगे।
ये भी पढ़ें : –पर्यटन राज्य मंत्री ने हल्द्वानी उप कारागार में कैदियों को दी हाईटेक एंबुलेंस की सौगात