Bhopal : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm Shivraj Singh Chauhan) ने कहा है कि प्रदेश में आवागमन को सुगम बनाने की सरकार की प्राथमिकता में केंद्र का भरपूर सहयोग मिल रहा है और प्रदेश विकास के पथ पर लगातार आगे बढ़ रहा है। श्री चौहान ने एक्स पर पोस्ट कर कहा : मध्य प्रदेश में आवागमन को पूरी तरह से सुगम बनाना सरकार की प्राथमिकता है, जिसके लिए सरकार निरंतर प्रयासरत भी है। साथ ही केंद्र से भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में न सिर्फ सड़कों का बल्कि रेल और हवाई सेवाओं का भी विस्तार हो रहा है, यही वजह है कि मध्य प्रदेश विकास के पथ पर रफ्तार के साथ आगे बढ़ रहा है। इसके साथ ही श्री चौहान ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें प्रदेश की रेल, हवाई और सड़क सुविधाओं का ब्यौरा दिया गया है।
ये भी पढ़ें : –कृषि समृद्धि महोत्सव : प्रधानमंत्री के किसान हित कार्यों को जन-जन तक पहुंचायेगी केंद्र सरकार