New Delhi : 18 सितंबर से शुरू होने जा रहे संसद के पांच दिवसीय विशेष सत्र से एक दिन पहले 17 सितंबर को सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बैठक में संसद के विशेष सत्र के एजेंडे पर चर्चा हो सकती है। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी (Parliamentary Affairs Minister Pralhad Joshi) ने सर्वदलीय बैठक की जानकारी देते हुए ट्वीट कर कहा : इस महीने की 18 तारीख से शुरू होने जा रहे संसद सत्र से पहले 17 तारीख को शाम 4.30 बजे सर्वदलीय फ्लोर लीडर्स की बैठक बुलायी गयी है। इसके लिए संबंधित नेताओं को ईमेल के माध्यम से निमंत्रण भेजा गया है।
ये भी पढ़ें : –CM योगी ने राजस्थान सड़क हादसे में हुई जनहानि पर दुख जताया
बता दें कि अमृत काल के समय में मोदी सरकार ने संसद का यह विशेष सत्र बुलाया है। 18 से 22 सितंबर के दौरान आयोजित होने वाले संसद के इस विशेष सत्र में पांच बैठकें होंगी। यह 17वीं लोकसभा का 13वां सत्र और राज्यसभा का 261वां सत्र होगा। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी इस विशेष सत्र को लेकर पहले ही यह उम्मीद जता चुके हैं कि अमृत काल के समय में होने वाले इस सत्र में उन्हें संसद में सार्थक चर्चा और बहस होने की उम्मीद है।