अयोध्या : अयोध्या में रामजन्मभूमि पर राम मंदिर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। जनवरी 2024 में प्रधानमंत्री के हाथों इसका लोकार्पण किया जायेगा। राम लला के प्राण-प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को विश्वव्यापी बनाने का निर्णय किया गया है। संघ परिवार और बीएचपी ने इसकी जिम्मेवारी ली है।
इधर, मंदिर निर्माण के बीच एक नयी जानकारी निकल कर सामने आयी है। दरसअल, मंदिर निर्माण के खुदाई के दौरान प्राचीन मंदिर के अवशेष मिले हैं। इस संबंध में राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने ट्वीट कर जानकारी साझा की है। उन्होंने एक तस्वीर साझा किया है जिसमें मंदिर के अवशेष एकत्र कर रखे गये हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा : श्रीराम जन्मभूमि पर खुदाई के दौरान मिले प्राचीन मंदिर के अवशेष। इसमें अनेक मूर्तियां और स्तंभ शामिल हैं।
ये भी पढ़ें : – केंद्रीय कैबिनेट का बड़ा फैसला : 75 लाख महिलाओं को फ्री में मिलेगा एलपीजी कनेक्शन
मंदिर के मिले अवशेषों से प्राचीन मूर्तियां, प्राचीन मंदिर के स्तंभ, शिवलिंग के अवशेष और अन्य पत्थर शामिल हैं। ये सभी अवशेष मंदिर परसिर में सुरक्षित रखे गये हैं। राम लला के दर्शन करने आने वाले भक्तों के ये अवशेष देखने का अवसर दिया जाता है। लोगों को देखने के लिए इसे गैलरी में रखा गया है। जहां पर इनसे जुड़ी जानकारी दी जाती है। पत्थरों पर नक्काशी दिखाई दे रही है। स्तंभों पर भी प्रतिमाएं बनी हुर्इं हैं।