बेगूसराय। डेंगू के बढ़ते प्रकोप को लेकर रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है तथा उस कार्यों का पर्यवेक्षण प्रतिदिन कराया जा रहा है। नगर निगम क्षेत्र में आठ छोटा एवं एक बड़ा फॉगिंग मशीन तथा एंटीलार्वा दवा छिड़काव के लिए 32 स्प्रे मशीन से छिड़काव किया जा रहा है।
वार्डों में दवा छिड़काव एवं फॉगिंग करने के लिए चार टीम का गठन किया गया है, जो इस कार्य की निगरानी गहन रूप से कर रहे है। फॉगिंग एवं एंटीलार्वा स्प्रे का छिड़काव के लिए सघन एवं विशेष अभियान रोस्टर बनाकर वार्डों में चक्रचालित मोड में डेल्टामेथ्रिन 1.25 यूएलभी दवा मिलाकर फॉगिंग का कार्य कराया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त होने वाले स्थानों पर फॉगिंग एवं टेम्फोस 50 प्रतिशत ई.सी. दवा मिलाकर एंटीलार्वा का छिड़काव विशेष रूप से कराया जाता है। प्रतिदिन 20 वार्डों में एंटीलार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है। इसके साथ ही नगर निगम वार्ड संख्या-15, 16, 23, 28, 30, 32, 36 एवं 42 में जलजमाव से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में विशेष रूप से एंटीलार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : – झारखंड में शुरू हुआ आयुष्मान भव: अभियान, मिलेगी गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा
जल जमाव की स्थिति से निबटने के लिए तीन स्वैल टैंक एवं एक सुपर सकर मशीन से कार्य कराया जा रहा है। जलजमाव वाले क्षेत्रों में एंटीलार्वा दवा का छिड़काव तथा रिहाइशी इलाकों में गलियों तक फॉगिंग एवं स्प्रे का कार्य कराया जा रहा है। इसके लिए अतिरिक्त चूना-ब्लीचिंग का छिड़काव भी निरंतर कराया जा रहा है। शहर के मुख्य पांच बड़ा नाला एवं 23 सहायक नालों की उड़ाही विशेष अभियान के रूप में अबतक तीन बार करायी जा चुकी है।
नाला उड़ाही का कार्य पुनः किया जा रहा है, विशेष अभियान के रूप में कचड़ा उठाव के लिए दो पालियों में अतिरिक्त 25-25 मजदूर लगाए गए हैं। जो सुबह छह बजे दोपहर दो बजे एवं शम छह बजे से रात 11 बजे तक कार्य करते हैं। डीएम रोशन कुशवाहा एवं महापौर पिंकी देवी द्वारा समय-समय पर समीक्षा की जा रही है। प्रत्येक वार्डों में दो अतिरिक्त सफाई कर्मी को प्रतिनियुक्त किया गया है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर वार्ड संख्या-23, 30, 35 एवं 42 में विशेष तौर पर एंटीलार्वा छिड़काव एवं फॉगिंग का कार्य कराया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : –रेलवे अधिकारी के ठिकानों से मिले भारी मात्रा में कैश, सीबीआई अधिकारी रह गये हतप्रभ
नगर निगम कार्यालय में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जो सुबह छह बजे रात दस बजे तक कार्यरत रहता है। जहां सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्रवाई की जाती है। जिसका टॉल फ्री नंबर 06243 222095 एवं मोबाईल संख्या-9955986048, 7903553518, 7004044059 तथा 9798509215 है। सदर अस्पताल में एक सौ एवं प्राईवेट लैब में 13 ऐलिसा टेस्ट की संख्या 192 तथा डेंगू बुखार से संक्रमित भर्ती रोगियों की संख्या 27 है। बुधवार को तीन नए रोगी भर्ती हुए एवं एक रोगी ठीक होकर अस्पताल से जा चुके हैं।