Jaipur: राजस्थान मिशन- 2030 के तहत पुलिस का ’’विजन दस्तावेज-2030’’ में सुझाव के लिए शुक्रवार शाम चार बजे से राजस्थान पुलिस अकादमी में हितधारकों, प्रबुद्धजनों, विषय-विशेषज्ञों के साथ राज्य स्तरीय परामर्श बैठक होगी। हितधारकों की राज्य स्तरीय परामर्श बैठक में वरिष्ठ विशेषज्ञों के साथ ही पुलिस से सम्बद्ध पुलिस मित्र, ग्राम रक्षक, सुरक्षा सखी आदि के प्रतिनिधि गण भी भाग लेंगे।
ये भी पढ़ें : –CM गहलोत से कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री की शिष्टाचार भेंट
महानिदेशक साइबर क्राइम एवं तकनीकी सेवाएं एवं अध्यक्ष राज्य स्तरीय प्रोग्राम मॉनिटरिंग यूनिट डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि बैठक के आयोजन के लिए पांच कमेटियों का गठन किया गया है। हितधारकों का चयन, सूचना एवं आमंत्रण कमेटी की अध्यक्षता अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस कम्युनिटी पुलिसिंग संजीव कुमार नार्जरी, मंच संचालन व सजावट से संबंधित कमेटी की अध्यक्षता अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस तकनीकी सेवाएं वीके सिंह, मीडिया प्रबंधन कमेटी की अध्यक्षता महानिरीक्षक पुलिस अपराध शाखा प्रफुल्ल कुमार, जलपान कमेटी की अध्यक्षता निदेशक आरपीए पी.रामजी एवं यातायात व्यवस्था कमेटी की अध्यक्षता पुलिस उपायुक्त यातायात प्रहलाद कृष्णिया करेंगे।