Jaipur: देश के 250 से अधिक उपभोक्ता संगठनों के प्रतिनिधि 16-17 सितम्बर को जयपुर में कंज्यूमर चार्टर ऑफ इंडिया (Consumer Charter of India) को अंतिम रूप देंगे और देश में उपभोक्ता आंदोलन की भावी रणनीति तय करेंगे। उपभोक्ता संगठनों के राष्ट्रीय परिसंघ कंज्यूमर कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडिया (सीसीआई) की ओर से उपभोक्ता संस्था केन्स एवं राजस्थान उपभोक्ता महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में यह राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : –अत्याधुनिक होगा सिमरिया का कल्प-वास मेला क्षेत्र, मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन : संजय कुमार झा
उपभोक्ता जागरुकता के लिए भारत सरकार की एम्पॉवर्ड कमेटी के सदस्य एवं कंज्यूमर कॉन्फेडरेशन के नेशनल चेयरमैन डा. अनंत शर्मा की अध्यक्षता में हो रहे इस आयोजन के लिए बड़ी संख्या में देश के उपभोक्ता आंदोलनकारियों का जयपुर पहुंचना शुरु हो गया है। इस सम्बन्ध में तैयारियों को लेकर एक बैठक रखी गयी जिसमें कंज्यूमर कॉन्फेडरेशन की राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष गुजरात की प्रीति पंड्या, महाराष्ट्र से आए राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव देवेंद्र तिवारी, तमिलनाडू से आए वरिष्ठ राष्ट्रीय महासचिव एम.सेल्वराज, केरल से आए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एम.वी. मैथ्यू सहित विभिन्न वरिष्ठ पदाधिकारियों ने तैयारियों की समीक्षा की और कंज्यूमर चार्टर के ड्राफ्ट पर चर्चा की।