Jaipur: राजस्थान में चल रही पेट्रोल पंपों की अनिश्चितकालीन हड़ताल दस दिन के लिए स्थगित कर दी गई है। राजस्थान पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ हुई खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास की बैठक के बाद यह निर्णय किया गया है। पेट्रोल पंपों की हड़ताल स्थगित होने के साथ ही प्रदेश की जनता को हो रही परेशानी का भी अंत हो गया है।
ये भी पढ़ें : –यात्रियों से भरी बस ट्रेलर से जा भिड़ी, चालीस लोग घायल
पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन से बातचीत के बाद मंत्री प्रताप सिंह ने हड़ताल स्थगित होने की बात कही, जिसका समर्थन पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने भी किया। सरकार की ओर से एक एम्पावर्ड कमेटी का गठन करने का ऐलान किया गया है। इस कमेटी में पेट्रोल पंप एसोसिएशन के भी तीन सदस्य शामिल होंगे। यह कमेटी वैट को लेकर अगले 10 दिन में अपनी रिपोर्ट देगी। बातचीत के बाद अब पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने भी इस बात का ऐलान किया कि वो तुरन्त प्रभाव से हड़ताल वापस ले रहे हैं। अगले 10 दिन तक यह हड़ताल स्थगित रहेगी। हालांकि पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने यह भी साफ कर दिया कि अगले 10 दिन में अगर उनकी मांगे नहीं मानी जाती है तो वह वापस हड़ताल पर जाएंगे।