पूर्णिया। स्थानीय जिला स्कूल के प्रशाल में जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवनाथ रजक द्वारा जिले के सभी माध्यमिक एवम उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक की बैठक आयोजित की गई । इस बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर सबों को जानकारी दी गई एवम अद्यतन रिपोर्ट भी विद्यालय प्रधान द्वारा लिया गया ।
बैठक में कार्यालय सहायक, एसएसए नौशाद आलम द्वारा मुख्य रूप से इन बिंदुओं पर चर्चा की गई :-
1. विज्ञान गोष्ठी में चयनित छात्रों की सूची
2. विद्यालय स्तर पर आयोजित कला उत्सव में चयनित छात्र – छात्राओं की सूची विहित प्रपत्र में
3. विद्यालय स्तर पर आयोजित रोल प्ले और चित्रांकन से संबंधित प्रतिवेदन
4. वीरगाथा के तहत चयनित छात्रों की वर्गवार सूची
5. यूथ और इको क्लब तथा विज्ञान और गणित क्लब के गठन एवं संचालन से संबंधित प्रतिवेदन
6. उन्नयन स्मार्ट क्लास के संचालन से संबंधित प्रतिवेदन
7. साप्ताहिक एवम् मासिक मूल्यांकन पर चर्चा
8. नामांकन रद्द करने से संबंधित चर्चा
9. सभी माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयो में VC की व्यवस्था की अध्धतन स्तिथि
10. विभाग से निर्गत की गई राशि 25000, 5000 तथा 4000 ( यूथ क्लब,इको क्लब,साइंस क्लब, मैथ क्लब प्रवेशो उत्सव आदि) के व्यय से संबंधित अद्यतन स्तिथि।
11. वर्ग 11वीं में नामांकन एवं उपस्थिति
12. विद्यालय में किसी भी हाल में 50% से अधिक उपस्थिति अनिवार्य
13. एजेंसी द्वारा विद्यालय की साफ सफाई नियमित रूप से
14. विद्यालय में कबाड़ नहीं होना चाहिए
15. एजेंसी द्वारा अतिथि शिक्षकों की बहाली
16. अन्यान्य
बैठक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्न भोजन शशि शेखर , एडीपीसी सतीश कुमार , एपीओ राम भजन राम, मीडिया प्रभारी अरविंद कुमार ,सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मौजूद थे ।