Bhopal: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm Shivraj Singh Chauhan) रविवार को “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना” की शुरुआत की। उन्होंने भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार, भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में लाड़ली बहना ममता का पहला आवेदन भरकर योजना का शुभारंभ किया। उन्होंने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना के अंतर्गत हितग्राही का स्वयं पंजीयन किया और उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं।
ये भी पढ़ें : –मुख्यमंत्री ने विश्वकर्मा पूजा की दी बधाई
मुख्यमंत्री चौहान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि योजना की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मेरा सपना है कि मेरी कोई बहन टूटी-फूटी झोपड़ी में न रहे। उनका पक्का मकान बने, इसके लिए ‘जैसे लाड़ली बहना योजना के फॉर्म भरवाए गए, वैसे ही हर गाँव में फॉर्म भरवाए जाएंगे। जल्द शहरों के लिए भी एक योजना लेकर आ रहे हैं। शहरों में अगर मल्टी बनेगी तो मकान बनाकर वहां दे देंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रोटी-कपड़ा के बाद सबसे बड़ी जरूरत मकान की होती है। ऐसे परिवार जिन्हें किसी भी सरकारी योजना में मकान नहीं मिला, जिनके पास पक्का मकान नहीं है या फिर दो कमरों तक के कच्चे मकान हैं, वे इस योजना के लिए पात्र होंगे। परिवार की मासिक आमदनी 12 हजार रुपये प्रतिमाह से कम होनी चाहिए। इसके साथ ही 2.5 एकड़ सिंचित, पांच एकड़ असिंचित जमीन वाले परिवार भी इस योजना के लिए पात्र होंगे। जिनके पास चारपहिया वाहन हैं, वे अपात्र होंगे।