Bhadohi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के जन्मदिवस पर रविवार को जिला अस्पताल महाराजा चेत सिंह में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। लायंस क्लब ज्ञानपुर की तरफ से आयोजित इस शिविर में 22 युवाओं ने 11 यूनिट रक्त का दान किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं आयुष्मान भव पखवाड़ा के पहले दिन जिला अस्पताल में स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान संपन्न हुआ। लायंस क्लब ज्ञानपुर की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया है कि शिविर में 22 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया एवं 11 यूनिट रक्तदान हुआ। भदोही जिलाधिकारी गौरांग राठी ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए लायंस क्लब इंटरनेशनल का सर्टिफिकेट प्रदान किया।
ये भी पढ़ें : –पीएम विश्वकर्मा योजना से भारत की अर्थव्यवस्था और मजबूत होगी: अर्जुन मुंडा
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक संतोष कुमार चक, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक राजेंद्र कुमार, जिला ब्लड बैंक प्रभारी अनुपम जायसवाल, लाॅयन अध्यक्ष संजय तिवारी, सचिव लॉयन हरेंद्र प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष लॉयन विमलेश पांडेय, लाॅयन आरसी त्रिपाठी, लाॅयन अरविंद भट्टाचार्य, लाॅयन कमलेश एवं दूसरे लोग आदि शिविर में उपस्थित रहे।