Lucknow: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डाॅ. मोहनराव भागवत (Dr. Mohanrao Bhagwat) पांच दिवसीय प्रवास पर 21 सितम्बर को लखनऊ पहुंचेंगे। वह सरस्वती कुंज निरालानगर में अवध प्रान्त के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। अवध प्रान्त के पदाधिकारियों की बैठक 22 सितम्बर से 26 सितम्बर तक चलेगी। अलग-अलग सत्रों में अलग-अलग कार्य विभागों की बैठक में सरसंघचालक शामिल होंगे।
वह अवध प्रान्त में युवा कार्यकर्ता विकास, महाविद्यालयीन कार्य की स्थिति एवं आगामी योजना के बारे में पूछताछ करेंगे। इसके अलावा शाखा कार्य विस्तार के लक्ष्य पर कहां तक पहुंचे इसकी चर्चा होगी।
ये भी पढ़ें : –गंभीरता और संवेदनशीलता से हो समस्याओं का निस्तारण : मुख्यमंत्री योगी
शताब्दी वर्ष से पहले शाखा पर फोकस
वर्ष 2025 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 साल पूरे हो रहे हैं। इसलिए शताब्दी वर्ष मनाने की योजना बनाने में संघ जुट गया है। शताब्दी वर्ष से पहले संघ अवध प्रान्त के प्रत्येक मण्डल में शाखा शुरू करने जा रहा है। इसके लिए बड़ी संख्या में शताब्दी विस्तार निकाले गये हैं। शताब्दी विस्तारक गांव-गांव जाकर शाखा लगाकर युवाओं को संघ से जोड़ने का काम कर रहे हैं।
सरसंघचालक के प्रवास से पहले शाखा स्तर पर हो चुके हैं प्रवास
अवध प्रान्त में वार्षिक प्रवास के निमित्त सरसंघचालक लखनऊ आ रहे हैं। अवध प्रान्त में सरसंघचालक के प्रवास को देखते हुए अवध प्रान्त के पदाधिकारियों ने तैयारी पूर्ण कर ली है। सरसंघचालक के आगमन से पहले अवध प्रान्त में क्षेेत्र स्तर के अधिकारियों ने प्रत्येक खण्ड में प्रवास कर लिया है। इसके अलावा प्रान्त के पदाधिकारियों ने मण्डल स्तर तक और जिले व खण्ड के पदाधिकारियों ने शाखा स्तर तक प्रवास कर तैयारी कर ली है।