नई दिल्ली : संसद का पांच दिवसीय विशेष सत्र आज से शुरू हो गया। वहीं, सत्र शुरू होने की पूर्व संध्या पर सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में कई राजनीतिक दलों ने महिला आरक्षण विधेयक को पारित करने की जोरदार वकालत की थी। हालांकि, मोदी सरकार ने कहा है कि उचित समय पर उचित निर्णय लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें : –CM ने चयनित 57 सहायक अभियोजन अधिकारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र
अब सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है कि सरकार बुधवार को महिला आरक्षण बिल ला सकती है। विपक्षी गठबंधन इंडिया ने भी इस बिल को लाये जाने का समर्थन किया है। गौरतलब है कि इस सत्र को बुलाये जाने को लेकर सरकार की मंशा पर विपक्ष ने कई सवाल किये थे। पीएम मोदी ने संसद में भाषण देते हुए कहा कि यह सत्र कई मानों में ऐतिहासिक होने जा रहा है। वहीं, आॅल पार्टी मीटिंग में कई दलों के नेताओं ने कहा कि लगभग 27 वर्षों से लंबित महिला आरक्षण विधेयक को आम सहमति से पेश किया जाना चाहिए और पारित किया जाना चाहिए।