Chandigarh: हरियाणा पुलिस द्वारा प्रदेश भर में एक साथ नाइट डोमिनेशन अभियान (Night Domination Campaign) चलाकर प्रदेश भर में लगभग 42 हजार वाहनों की चैकिंग की गई। इसके अलावा, 1093 वाहनों के चालान, 105 वाहन जब्त तथा 97 एफआईआर दर्ज की गई। इस प्रकार कुल मिलाकर 1283 वाहन चालकों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की गई।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार इस अभियान के तहत प्रदेश में 3 हजार 264 सार्वजनिक स्थानों की चैकिंग की गई। जिसके तहत 14 हजार 554 दोपहिया वाहन, 13 हजार 572 गाडिय़ों, सात हजार 510 लाइट कर्मिशियल व्हीकल तथा छह हजार 164 हैवी कर्मिशियल वाहनो की चैकिंग की गई। अभियान के तहत प्रदेश भर में 1411 शराब की देसी बोतलें, 113 अंग्रेजी शराब की बोतलें, 45 बोतल बियर तथा 5 बोतल अवैध शराब की पकड़ी गई।
ये भी पढ़ें : –ग्राहक बन बैंक में घुसे लुटेरे, दिनदहाड़े सात करोड़ रुपये लूट हो गये फरार
उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस द्वारा समय समय पर इस प्रकार के अभियान आगे भी जारी रहेंगे। अभियान के तहत रात्रि के समय यात्रा करने वाली महिलाओं की सुरक्षा पर भी विशेषकर तौर पर ध्यान केन्द्रित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के अभियान से जहां एक ओर अपराधियों पर नकेल कसने में मदद मिलती है वहीं दूसरी ओर आमजन को भी सुरक्षित वातावरण मिलता है।