Haridwar: सीओईआर यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग छात्रों के लिए सफल कैसे हों विषय पर बातचीत में मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी (Jaya Kishori) ने कहा कि स्कूल या कॉलेज में अंक प्राप्त करना छात्रों का लक्ष्य नहीं होना चाहिए, बल्कि लक्ष्य यह होना चाहिए कि सफल कैसे हों। अंक यह निर्धारित नहीं करते कि आप कितने सफल हैं, बल्कि ज्ञान निर्धारित करता है। कॉलेज से निकलने के बाद आपका ज्ञान और बुद्धिमता आपके विकास को प्रभावित करेगी, न कि अकादमिक क्षेत्र में प्राप्त अंकों को।
जया ने परीक्षा के दौरान सात्विक भोजन लेने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। क्योंकि, इससे व्यक्ति को अधिक ध्यान केंद्रित करने और शांत रहने में मदद मिलती है। उन्होंने युवाओं को समझदारी से दोस्त बनाने के लिए भी प्रेरित किया। महाभारत से उदाहरण देते हुए कहा कि व्यक्ति को कृष्ण जैसे मित्र होने चाहिए जो आपको जीवन में आगे बढ़ाते हैं, न कि शकुनि जैसे जो जीवन को बर्बाद कर देते हैं। दर्शकों की मांग पर उन्होंने म्यूजिकल एलबम से एक दोहा भी गाया। नरेश मोहन ने उनकी संक्षिप्त प्रोफाइल के साथ दर्शकों को उनका परिचय दिया।
ये भी पढ़ें : –हरियाणा पुलिस ने प्रदेश भर में चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान
सीओईआर यूनिवर्सिटी के चांसलर जेसी जैन ने कहा कि जया द्वारा दिए गए टिप्स छात्रों को जीवन में गलत आदतों से उबरने और करियर में प्रगतिशील बनने में मदद करेंगे। सीओईआर की कार्यकारी निदेशक चारू जैन ने जया किशोरी को बद्रीनाथ मंदिर का प्रसाद भेंट किया।
इस अवसर पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला, वीरेन्द्र सती, रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा, हरेन्द्र गर्ग, अजय जैन, सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश लाल पाहवा, विशाल गर्ग आदि मौजूद रहे।