Tonk: पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Former Chief Minister Sachin Pilot) बुधवार को टोंक विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। उन्होंने ग्राम पंचायत, देवली भांची, मंडावर, हथौना, पराना, बरोनी में स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत कर विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया एवं ग्रामीणों की जनसुनवाई की।
ये भी पढ़ें : –प्रदेश में तत्काल आरंभ होगी मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना : शिवराज
पत्रकारों से बातचीत में पायलट ने कहा कि हैदराबाद में सीडब्ल्यूसी की बैठक हुईं है। दो दिन तक खुले माहौल में सकारात्मक चर्चा हुई। इसमें तय किया गया कि अगले महीनों में जहां चुनाव है वहां पर एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे। सभी राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे। 2023 के विधानसभा चुनावों के बाद लोकसभा चुनाव में एनडीए को हराकर इंडिया अलाइंस चुनाव जीतेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा राजस्थान में विपक्ष में पूरी तरह फेल रही है। केंद्र में भाजपा सरकार के नौ साल का रिपोर्ट कार्ड और हमारी सरकार का रिपोर्ट कार्ड की तुलना का काम जनता देखेगी। महिला आरक्षण बिल को लेकर उन्होंने कहा कि इस विधेयक में संशोधन की जरुरत क्या थी। जब हमारी सरकार ने राज्य सभा में इसे पास किया था तो इसमें संशोधन की जरुरत नहीं थी। अब इसे भी 2026 में लागू किया जाएगा। पहले सर्वे होगा,फिर परिसीमन होगा फिर विधेयक लागू होगा।
पायलट ने कहा कि भाजपा यात्राएं निकाल रही है लेकिन पार्टी को यहां के क्षेत्रीय नेताओं पर कोई भरोसा नहीं है। इसलिए दिल्ली के नेता यहां आ रहे हैं। पिछली बार भी ऐसे ही आए थे। अंत में जनता ने कांग्रेस की सरकार बनाई।