‘कुली नंबर 1’ (Coolie No. 1) की रीमेक फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू हो चुकी है. इस फिल्म से सारा अली खान (Sara Ali Khan) और वरुण धवन (Varun Dhawan) का पहला लुक लीक हो गया है.
इन दिनों बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हो रही हैं. वहीं इसी बीच वरुण धवन (Varun Dhawan) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की एक आने वाली फिल्म खबरों में आ गई है. ये फिल्म 1995 में आई अभिनेता गोविंदा की फिल्म ‘कुली नंबर 1’ (Coolie No. 1) की रीमेक है. इस फिल्म को लेकर चर्चाएं तो काफी समय से थीं लेकिन हाल ही में इस फिल्म से जुड़ी एक तस्वीर वायरल होते ही लोगों की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है. ये तस्वीर वरुण और सारा का फर्स्ट लुक है जो सोशल मीडिया पर लीक हो गया है. जिसमें दोनों एक जैसे रंग से कपड़े पहने दिख रहे हैं.
ये तस्वीर ना तो वरुण धवन ने शेयर की है और ना ही सारा अली खान ने बल्कि इस तस्वीर को एक फैन क्लब ने लीक किया है. इस तस्वीर के कैप्शन में ही लिखा है कि ये सारा और वरुण की पहली तस्वीर है. खास बात ये भी है कि इस तस्वीर में वरुण पिंक शर्ट पहने दिख रहे हैं. वहीं सारा ने भी पिंक ड्रेस पहन रखी है. इस तस्वीर को देखकर मालूम होता है कि ये शूटिंग के दौरान ली गई है. यहां देखें वायरल हो रही ये तस्वीर-
जहां एक तरफ इस तस्वीर पर लोग कमेंट कर इसे ‘कूली नंबर 1’ की रीमेक का फर्स्ट लुक बता रहे हैं. वहीं कई मीडिया रिपोर्ट्स में भी ऐसा ही दावा किया जा रहा है. खैर! जो भी हो इस तस्वीर से एक बात तो साफ हो गई है कि ये जोड़ी स्क्रीन पर वाकई शानदार दिखेगी. वहीं कईयों ने तो इसे अभी से ही कार्तिक-सारा की जोड़ी से बेहतर बता दिया है. वहीं अब देखना होगी कि जब ये फिल्म आएगी तो वाकई ये जोड़ी लोगों को इंप्रेस कर पाएगी या नहीं?
शुरू हो चुकी है फिल्म
बता दें कि वरुण धवन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3D’ को लेकर बिजी हैं. इस फिल्म में वरुण के साथ श्रद्धा कपूर नजर आएंगी. वहीं दूसरी तरफ सारा अली खान, कार्तिक आर्यन के साथ आने वाली अपनी फिल्म ‘लव आज कल 2’ की शूटिंग कर रही हैं. ऐसे में इन दो सुपर स्टार्स ने ‘कुली नं 1’ पर काम करना भी शुरू कर दिया है. फिल्म का निर्देशन वरुण धवन के पिता डेविड धवन ही करने वाले हैं.










