Jaipur: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने जोधपुर के पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में विभिन्न निर्माण कार्याें के लिए 10.84 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। पुलिस ट्रेनिंग स्कूल की प्रशिक्षण क्षमता 500 से बढ़ाकर 1000 करने के लिए यह स्वीकृति दी गई है। इस राशि से पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में पानी और बिजली के कनेक्शन, प्रशिक्षणार्थियों के लिए मैन बैरिक, बैण्ड प्लाटून के लिए बैरिक, सीवरेज तथा क्लासरूम का निर्माण एवं फर्नीचर आदि की खरीद की जाएगी। गहलोत की इस स्वीकृति से पुलिसकर्मियों की कार्य क्षमता एवं दक्षता में वृद्धि होगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की गई थी।
ये भी पढ़ें : –रायपुर : गोधन न्याय योजना की वर्चुअल समीक्षा बैठक आज