Raipur: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) ने 26 सितंबर को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। बैठक 12 बजे से मुख्यमंत्री निवास में यह बैठक दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जायेंगे।
बैठक के लिए मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने सभी सचिवों से प्रस्ताव 25सितंबर की शाम तक प्रस्ताव मांगा मांगा है। बैठक में धान खरीद को लेकर महत्वपूर्ण घोषणा किये जाने के संकेत है और कस्टम मिलिंग नीति पर मुहर लग सकती है ।
ये भी पढ़ें : –प्रधानमंत्री मोदी ने गंजारी में रखी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला
धान खरीद एक नवंबर से शुरू होगी। बैठक में वहीं 40 हजार संविदा और अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण, पिंगुवा कमेटी की रिपोर्ट जैसे कर्मचारियों के मामलों पर भी चर्चा हो सकती है ।