उन्नाव। विकास भवन सभागार में सांसद स्वामी सच्चिदानन्द हरि साक्षी जी महाराज की अध्यक्षता व जिला पंचायत अध्यक्षा शकुन सिंह की उपस्थिति में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में सांसद द्वारा माउस का बटन दबाकर कृषि व अन्य संवर्गीय विभागों द्वारा किसानों के कल्याणार्थ सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी एसएमएस के माध्यम से किसानों को देने के लिए ई-पैम्फलेट योजना का शुभारम्भ किया गया। इसके द्वारा जनपद के लगभग 05 लाख किसानों को एसएमएस सेवा के माध्यम से योजनाओं की जानकारी पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। एक साथ 25 हजार किसानों को एसएमएस के माध्यम से ई-पैम्फलेट भेजा गया।
ये भी पढ़ें : – पशु चिकित्सकों की हड़ताल से पशुपालक परेशान, सीएम से गुहार – खत्म करवाइये हड़ताल
इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए सांसद ने कहा कि अधिकारी गण जनप्रतिनिधियों का सम्मान करे तथा उनके द्वारा दी गयी शिकायतों का तुरन्त संज्ञान लें और कृत कार्यवाही से जन प्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से अवगत भी कराएं। उन्होंने कहा कि जिले में कई सड़कों की स्थिति अत्यन्त खराब है, इनका जल्द से जल्द सुधार किया जाये, अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने विद्युत विभाग की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा कि विद्युत विभाग की कार्यशैली से सबसे ज्यादा लोग परेशान हंै। विद्युत विभाग के स्थानीय कर्मचारियों द्वारा गरीब व कमजोर लोगों को परेशान किया जाता है। विद्युत के अधीक्षण अभियन्ता को सख्त निर्देश दिये कि विभाग की कार्यशैली में सुधार करें, इस प्रकार का चलन कदापि बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
ये भी पढ़ें : –मुख्यमंत्री ने भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण दल को फ्लैग ऑफ कर किया रवाना
सांसद ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि कोई भी गौवंश/अन्ना पशु खुले में या सड़क पर नहीं दिखना चाहिए। जनपद में पशुओं के अवैध कटान को प्रतिबन्धित कराया जाए, अन्यथा इस कार्य में संलिप्त अधिकारी व कर्मचारी पर कड़ी कार्यवाही होेगी। उन्होंने कहा कि योजना बनाकर शत-प्रतिशत गौवंश को आश्रय स्थलों में संरक्षित किया जाए।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि जनपद के सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सफेद हाथी साबित हो रहे हैं। प्रत्येक केन्द्र पर डाक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए जन सामान्य को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने का प्रयास किया जाए। फसल बीमा को लेकर उन्होंने कृषि विभाग को निर्देश दिए कि बाढ़ प्रभावित सभी ग्रामों में फसल नुकसान का सर्वे करा कर प्रत्येक किसान के नुकसान की क्षतिपूर्ति करायी जाए।
ये भी पढ़ें : – सीएम ने विभिन्न जिलों में स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज योजनाओं का किया शिलान्यास
बैठक मे विधायक बाॅगरमऊ श्रीकान्त कटियार, विधायक मोहान बृजेश रावत, विधायक सफीपुर बम्बा लाल दिवाकर, विधायक पुरवा अनिल सिंह, एमएलसी रामचन्द्र प्रधान, एमएलसी अरूण पाठक, जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना, मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) नरेन्द्र सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी गण मौजूद रहे।