Bhopal: रीवा में पर्यटन की गतिविधियों को नई गति प्रदान करने के उद्देश्य से ईको-पार्क का निर्माण किया गया है। सैर-सपाटे की गतिविधियों के साथ ईको-पार्क में आधुनिक एडवेंचर गतिविधियों को भी प्रमुखता दी गई है। इस ईको-पार्क का लोकार्पण आज (रविवार) शाम 5:30 बजे विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनसम्पर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल करेंगे।
जनसम्पर्क अधिकारी शिवप्रसन्न शुक्ल ने बताया कि इस ईको-पार्क की परिकल्पना एवं विकास में जनसम्पर्क मंत्री शुक्ल की महत्वपूर्ण भूमिका है। रीवा जिले में महानगर की तर्ज पर विकसित होने वाला प्रदेश का यह पहला ईको-पार्क होगा।
ये भी पढ़ें : –राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए एआईसीसी ने किए केन्द्रीय वॉर रूम में अध्यक्ष व सह अध्यक्षों की नियुक्ति
लोकार्पण कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर सांसद जनार्दन मिश्र, विधायकगण नागेन्द्र सिंह, पंचूलाल प्रजापति, दिव्यराज सिंह, श्यामलाल द्विवेदी, प्रदीप पटेल व केपी त्रिपाठी, नगर निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल, कमिश्नर अनिल सुचारी, कलेक्टर प्रतिभा पाल, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, नगर निगम आयुक्त संस्कृति जैन उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में सायली कांबले, ऋषि सिंह और हर्षी मड द्वारा संगीतमय प्रस्तुति दी जाएगी।
मध्यप्र देश ईको-पर्यटन विकास बोर्ड एवं रीवा लीजर प्राइवेट लिमिटेड के मध्य रीवा शहर में बीहर ईको-पर्यटन एवं एडवेंचर पार्क का निर्माण डीबीएफओटी मॉडल पर जन-भागीदारी से किया गया है। रीवा शहर से निकलने वाली बीहर नदी के टापू पर 5.20 हेक्टेयर भूमि पर ईको-पार्क विकसित किया गया है। ईको-पार्क में जिप लाइन, स्काई साइकिलिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, कमाण्डो क्रॉसिंग, बर्मा ब्रिाज, रोप कोर्स, छोटे बच्चों के लिए अत्याधुनिक झूले के साथ कई मनोरंजक सुविधाएं हैं। पर्यटकों के लिये शानदार विश्व-स्तरीय कैफे, मल्टी क्यूजिन रेस्टोरेंट हैं। साथ ही विंध्य और मध्यप्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध स्थानीय व्यंजनों का लुत्फ भी पर्यटक उठा सकेंगे।