Jalaun: बागेश्वर धाम के आचार्य संत धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री सोमवार को दिन में दो बजे पचोखरा पहुंचेंगे। वह मध्य प्रदेश के हरदा से हेलीकॉप्टर से उरई पहुंचेंगे। गाड़ियों के काफिले से पचोखरा धाम में कीर्तिशेष स्वामी राजेश्वरानन्द रामायणी के जन्मोत्सव में हो रहे श्रीराम महायज्ञ में पहुंचेंगे जहां वह उनकी समाधि पर पुष्पार्चन करेंगे।
ये भी पढ़ें : –उदयपुर-जयपुर नई वंदे भारत ट्रेन के शुभारम्भ पर राज्यपाल मिश्र ने दी प्रदेशवासियों को बधाई
बागेश्वर धामपीठाधीश्वर को जेड प्लस की सुरक्षा होने की वजह से प्रशासन व आयोजक मण्डल खासा सतर्क भी है। प्रशासन के आलाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल की निगरानी के लिए अभी से भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी है। आयोजक मण्डल के महंत गुरूप्रसाद ने कहा है कि आचार्य धीरेंद्र शास्त्री सभी को दर्शन देंगे। सभी लोग धैर्य से काम लें। वही शनिवार देर रात को अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने भारी पुलिस बल के साथ निरीक्षण किया और समस्त थानों की पुलिस को सचेत किया। स्थानीय लोगों को बागेश्वरपीठाधीश्वर के आने की जैसे ही सूचना मिली तो लोगों में भारी उत्साह देखा गया और भारी संख्या में लोग अमर शांति आश्रम पचोखरा के लिए प्रस्थान कर गए।