Dungarpur: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से रविवार को बिलड़ी गांव में खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया। इसमें जिलेभर के 300 युवाओं ने विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लिया। खेल महाकुंभ के अंतर्गत प्रातः सात बजे विभिन्न प्रतियोगिताए प्रारंभ हुई जिसमें बर्फ की गुफा, अग्नि बाधा, अंगारों को पार कर मचान पर चढ़ना, दलदल को पार करना, बाधा दौड़ को पार करना, मटकी फ़ोड आदि का आयोजन किया गया।
ये भी पढ़ें : –MP में कोटवारों का मानदेय होगा दोगुना, स्वास्थ्य बीमा का लाभ भी मिलेगाः मुख्यमंत्री शिवराज
खेल महाकुंभ को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ज़िला प्रचारक नरेंद्र सिंह ने कहा कि वर्तमान युग में युवाओं का खेल के प्रति रुझान कम होने लगा है। मोबाइल, टीवी, सोशल मीडिया में आज का युवा डूबा हुआ है जिससे उसका व्यक्तित्व निर्माण रुक सा गया है। आज का युवा राष्ट्र के प्रति समर्पण, समाज के प्रति कर्तव्य से कई कोसों दूर हो चुका है। वह अपने इन सभी कर्तव्यों की इतिश्री मोबाइल पर स्टेटस रखकर कर रहा है। अधिकतर युवा इन दिनों अवसाद में आ रहे है। शरीर की सुदृढ़ता के लिए जिम का सहारा लेने लगें है। जीवनकाल में आने वाली बाधाओं व उतार-चढ़ाव को झेल नहीं पाते है। यह सब समस्याएं व्यक्ति के जीवन में खेलों के प्रति बढ़ती कमी के कारण हो रहा है इसलिए खेलों की जीवन में भूमिका व उसके व्यक्तित्व से लेकर जीवन में उसके प्रभावों को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया।