Noida: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में हो रही मोटोजीपी रेस देखने पहुंचे। इस दौरान सीएम योगी ने मोटोजीपी के सीईओ से मुलाकात की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रदेश में खेल के विकास के लिए प्रत्येक जिले में खेलो इंडिया सेंटर की स्थापना की जा रही है। प्रत्येक गांव में खेल मैदान का निर्माण, प्रत्येक विकासखंड स्तर पर मिनी स्टेडियम, जिला स्तर पर स्टेडियम निर्माण की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है। हमारी सरकार खेलों के लिए निरंतर प्रयासरत है। यूपी में खेलों की अपार संभावनाएं हैं। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में 18 अटल आवासीय विद्यालयों का पहला सत्र शुरू हो चुका है, 16 पूरी तरह बनकर तैयार हो चुके हैं, शेष दो विद्यालय अगले दो माह में बनकर तैयार हो
योगी ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश, केंद्र सरकार के सहयोग से कई ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर रहा है, जिसमें प्रत्येक जिले में एक स्टेडियम का निर्माण, विकास खंड स्तर पर मिनी स्टेडियम का निर्माण, राज्य के प्रत्येक ग्राम पंचायत में खेल के मैदान का विकास शामिल है।
58 हजार ग्राम पंचायतों में ओपन जिम का निर्माण हो रहा है। 56% आबादी युवा होने के कारण, खेल क्षेत्र में असीमित संभावनाएं हैं और माननीय प्रधान मंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व के तहत हमारी सरकार भारत सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है।