Katra: जम्मू कश्मीर प्रदेश के डीजीपी दिलबाग सिंह ने मंगलवार को कटडा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आधार शिविर कटडा में नए आधुनिक पुलिस स्टेशन का उद्घाटन किया। इस अवसर उनके साथ एडीजीपी जम्मू मुकेश सिंह, डीआईजी उधमपुर रियासी सुलेमान चौधरी, एसएसपी अमित गुप्ता, एसपी अमित भसीन, एएसपी कटड़ा विपन चंद्रन, सहित पुलिस कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
वहीं डीजीपी दिलबाग सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मां भगवती के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं को पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जा रही हंै। इसी कड़ी के तहत आज आधुनिक सुविधाओं से लैस इस पुलिस स्टेशन का उद्घाटन किया गया है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालु यात्रा के दौरान अपनी किसी भी परेशानी को लेकर कटरा पुलिस स्टेशन में पहुंच कर इन सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। सिंह ने कहा कि अभी भी पुलिस स्टेशन में कुछ सुविधाओं को बढ़ावा देने की जरूरत है जिनके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : –स्वर्ण मंदिर हमारी आस्था और समर्पण का प्रतीक: मुख्यमंत्री
वहीं उन्होंने नारको टेररिजम पर बात करते हुए कहा कि नारको टेररिज्म को खत्म करने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। जम्मू कश्मीर में आतंकियों को खत्म के लिए सुरक्षा एजेंसियां लगातार कार्य कर रही है। सिंह ने कहा कि पुंछ, राजौरी में टेररिज्म को बढ़ावा देने की कोशिश को नाकाम किया गया है। जिसके तहत अभी तक तीन एनकाउंटर हो चुके हैं, रियासी में भी पिछले दिनों एनकाउंटर इसी का हिस्सा था । जिसमें एक आतंकी मारा गया, जबकि दूसरा आतंकी फरार होने में काम रहा। जिसकी तलाश भी सुरक्षा बलो द्वारा लगातार की जा रही है।
सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर पुलिस नारको टेररिजम को खत्म करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि पड़ोसी मुल्क दहशतगर्दी को बढ़ावा देने के लिए जम्मू कश्मीर में नारको टेररिज्म को बढ़ावा दे रहा है। सिंह ने कहा कि नारको टेररिज्म को खत्म करने के लिए जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा बहुत अच्छे स्तर पर मॉड्यूल तबाह किए गए हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इस क्षेत्र में अतिरिक्त प्रयास भी किए जाएंगे। दिलबाग सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में मौजूदा समय में बहुत कम संख्या में आतंकी सक्रिय है। जिसका सारा श्रेय स्थानीय लोगों के सहयोग को जाता है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में बचे आतंकवादियों को खत्म करने के लिए जम्मू कश्मीर पुलिस वचनबद्ध है, उसके लिए लगातार प्रयास भी जारी है।