Sarhasa: न्याय विभाग भारत सरकार द्वारा राज्य शाखा पटना के माध्यम से बिहार के सात जिलों के सात सौ न्याय मित्रों का दो दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार को सुपर मार्केट स्थित कला भवन में प्रारंभ हुआ। राज्य प्रशिक्षक संजय कुमार एवं अमन कुमार ने बताया कि बिहार के 7 जिलों में प्रमुख रूप से बाल विवाह, बाल मजदूरी, मानव व्यापार, साइबर क्राइम, दहेज प्रथा एवं घरेलू हिंसा को रोकने के लिए इन सब चीजों के प्रति नया मित्रों को कानूनी जानकारी देकर प्रशिक्षित किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : –अब डीएक्सएन कोड से पहचाना जाएगा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट
उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में केंद्र एवं राज्य से 15 प्रशिक्षक आए हैं। जो जिले के 106 न्याय मित्र को प्रशिक्षित किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि भारत सरकार इन विषयों को लेकर काफी चिंतित है। क्योंकि पूरे देश में न्यायालय में मुकदमों का अंबार लगा हुआ है। जिस कारण लोगों को त्वरित न्याय नहीं मिल पा रहा है।
उन्होंने कहा कि गांव स्तर पर पंचायती राज की व्यवस्था की गई है। वही 73वें संविधान संशोधन के माध्यम से पंचायत को असीमित अधिकार प्रदान किया गया है।पंचायत में ही विवादों को सुलझाया जा सकता है। इसके लिए ग्राम कचहरी तथा सरपंच के सहयोग हेतु न्याय मित्र को ग्रामीण स्तर पर कानून का क्रियान्वयन हेतु प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस अवसर पर पटना से आए पंचायती राज प्रमुख मोहम्मद नौशाद खान, दिल्ली से डॉक्टर संतोष पांडे, नेपाल से डॉक्टर रजनीश यादव सहित अन्य मौजूद थे।