New Delhi: बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा लोकसभा के अंदर बसपा सांसद दानिश अली को कहे गये अपशब्दों और दानिश अली पर भी अपशब्दों के इस्तेमाल के आरोप को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने लोकसभा सचिवालय की कमिटि को जांच का जिम्मा सौंप दिया है।
ये भी पढ़ें : –सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने केबल टेलीविजन नेटवर्क नियम, 1994 में किये संशोधन, जानें क्या है विशेषताएं
सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष का जताया आभार
लोकसभा अध्यक्ष @ombirlakota जी का आभार,उन्होंने दानिश अली प्रकरण में @LokSabhaSectt की कमिटि को जॉंच का ज़िम्मा सौंपा ।आज यह इसलिए संभव हो पाया क्योंकि लोकसभा में भाजपा का बहुमत है,नहीं तो पहले लोकसभा ने 2006 में RJD-JDU-congress का जूता व माईक मारपीट,2012 में सोनिया गांधी जी की…
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) September 28, 2023
मामले में लोकसभा सचिवालय की कमिटि को जांच का जिम्मा सौंपे जाने पर भाजपा के गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का आभार जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जी का आभार, उन्होंने दानिश अली प्रकरण में लोकसभा सचिवालय की कमिटि को जांच का जिम्मा सौंपा। आज यह इसलिए संभव हो पाया क्योंकि लोकसभा में भाजपा का बहुमत है, नहीं तो पहले लोकसभा ने 2006 में आरजेडी-जेडीये-कांग्रेस का जूता व माइक मारपीट, 2012 में सोनिया गांधी जी की मारपीट व 2014 में तेलंगाना बनने के समय फैटा फाईट व सांसद को घायल देखा, ना कमिटि बनी ना सजा हुई।