Faridabad: केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर (Krishna Pal Gurjar) ने कहा कि बसंतपुर की सभी कालोनियों में लोगों को अमृत-2 योजना के तहत बिजली, सिवरेज, मीठे पानी की सप्लाई और इंटर लाकिंग टाइलों से बनाई गई पक्की गलियों तथा एलइडी दूधिया रोशनी की लाइटिंग सहित तमाम मूलभूत विकास कार्यों की सौगात मिलेगी। कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि पिछले नौ वर्षों में सरकार ने की गरीबों के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की गई है। वे गुरुवार को बसंतपुर की समस्त जनता और सभी कालोनियों की आरडब्लूए द्वारा आयोजित अभिनन्दन सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर वहां उपस्थित विशाल जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे।
ये भी पढ़ें : – पीएम गतिशक्ति : नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप की 56वीं बैठक में लगभग 52 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का आकलन
उन्होंने कहा कि सरकार अन्तोदय योजना के तहत समाज के अन्तिम छोर के व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं और परियोजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम कर रही है। केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि 2014 से पहले बसंतपुर में कितना विकास हुआ था और 2014 के बाद कितना विकास हुआ ये किसी से छुपाया नहीं जा सकता। केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने 63 लाख रुपये की धनराशि से बनने वाली बसंतपुर की फिरनी और गलियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ भी किया। उन्होंने कहा कि आज फरीदाबाद से जयपुर से सिर्फ 2 घंटे में पहुंचा जा सकता है। रणथंभौर का सफर साथ तीन घंटे में पूरा किया जा सकता है। अगले महीने में एक नया हाईवे रोड शुरू हो जाएगा जिससे मेरठ एक घंटा और गाजियाबाद 40 मिनट में फरीदाबाद से पहुंचा जा सकेगा और यह आने वाले समय में देहरादून से जोड़ी जाएगा ताकि फरीदाबाद से देहरादून का सफर मात्र तीन घंटे में पूरा किया जा सके। इस तरह दिल्ली वडोदरा मुंबई एक्सप्रेस वे से जेवर एयरपोर्ट के लिए नए रोड का कार्य शुरू हो चूका है। जिससे आप मात्र आधे घंटे में जेवर एयरपोर्ट पहुंच सके। वहीं बडख़ल चौक से जो सडक़ अम्मा हॉस्पिटल जा रही है वही सडक़ आगे नोएडा और गाजियाबाद तक जोड़ी जाएगी ताकि नेट और गाजियाबाद 20 मिनट में पहुंचा जा सके। इसकी डीपीआर तैयार हो गई है।