Bhopal: मध्य प्रदेश में आज (रविवार को) खेलो एमपी यूथ गेम्स 2023 के राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का शानदार आगाज होने जा रहा है। भोपाल के तात्या टोपे नगर स्टेडियम में शाम 7.00 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया (Minister Yashodhara Raje Scindia) की उपस्थिति में इस खेल महाकुंभ का रंगारंग शुभांरभ किया जाएगा।
जनसम्पर्क अधिकारी राजेश बैन ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में केन्द्रीय खेल और युवा मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Minister Anurag Singh Thakur) वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे। उन्होंने बताया कि खेलो एमपी यूथ गेम्स की भव्य तैयारी की गई है। टीटी नगर स्टेडियम के मुख्य ग्राउंड पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसमें प्रख्यात पार्श्व गायिका शिल्पा राव और वॉयस ऑफ इंडिया के विनर पवनदीप राजन अपनी प्रस्तुति देंगे।
ये भी पढ़ें : –पहलवान अंकित बैयनपुरिया के साथ प्रधानमंत्री ने लिया स्वच्छता अभियान में भाग
उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय खेलो एमपी-2023 की प्रतियोगिताएं आगामी 5 अक्टूबर तक भोपाल, रीवा, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर, कटनी और शिवपुरी में होंगी। भोपाल में व्हालीबाल, फुटबाल, कुश्ती, बॉक्सिंग, फेंसिंग, जूड़ो, ताईक्वाडो, टेनिस, क्याकिंग- कैनोइंग, रोइंग, तैराकी की प्रतियोगिताएं खेली जाएगी। रीवा में कबड्डी, इंदौर में वेटलिफ्टिंग, बास्केटबाल और टेबल टेनिस, ग्वालियर में हॉकी, बैडमिंटन, उज्जैन में मलखंब और योगासन, जबलपुर में खो-खो और आर्चरी, कटनी में शतरंज तथा शिवपुरी में शूटिंग और एथलेटिक्स के मुकाबले होंगे।