Haldwani: नगर निगम, हल्द्वानी के स्वच्छता पखवाड़ा अभियान में पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता जागरूकता की वजह से भारत ने दुनिया के विकसित देशों के बीच की दूरी को कम किया है। जी-20 में उत्तराखंड पहुंचे विदेशी डेलीगेट्स भी स्वच्छता से प्रभावित हुए और विदेशी मेहमानों ने अपने देशों में भारत का ब्रांड एंबेसडर बनकर प्रतिनिधित्व किया है।
ये भी पढ़ें : –अब हर माह होगी थानेदार से लेकर एडीजी तक की समीक्षा : योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (cm Pushkar Singh Dhami) ने अपने लंदन दौरे का अनुभव साझा करते हुए कहा कि ब्रिटेन के पर्यटन मंत्री से जब उनकी बातचीत हुई, तब विदेशी मंत्री ने बताया की जी-20 में भारत पहुंचे थे। तब भारत और वहां हुए 200 से भी ज्यादा अलग-अलग कार्यक्रम में पहुंचने पर वहां की स्वच्छता ने बहुत प्रभावित किया। साथ ही लोगों की जागरूकता और भारत सरकार की पहल को भी प्रशंसनीय बताया। मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी का स्मरण करते हुए कहा कि बापू की जयंती से एक दिन पहले स्वच्छता पखवाड़ा अभियान का आयोजन निगम का एक अच्छा फैसला है। बाबू के सपनों को जन जन तक पहुंचाने और धरातल पर उतारने के लिए इससे बेहतर जरिया नहीं है।










