Jaipur: राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार एवं विकास के लिए वृहद् स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने अलवर जिले की टहला तहसील स्थित श्री नारायणी माता धाम के विकास के लिए पर्यटन विकास कोष से 2.69 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं।
ये भी पढ़ें : –1.06 करोड़ परिवारों को मिलेगा एक अतिरिक्त अन्नपूर्णा फूड पैकेट
उल्लेखनीय है कि गहलोत द्वारा बजट 2023-24 में पर्यटन विकास कोष की राशि को 1 हजार करोड़ रुपये से बढ़ाकर 1500 करोड़ रुपये किए जाने की घोषणा की गई थी। इन 1500 करोड़ रुपये में से 771.31 करोड़ रुपये की लागत के कार्यों की सहमति प्रदान की जा चुकी है।