Jaisalmer: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को जोधपुर से राजस्थान में दो नई ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाई। इनमें जैसलमेर को दिल्ली से जोड़ने वाली एक नई ट्रेन- रुणिचा एक्सप्रेस और मारवाड़ जंक्शन को जोड़ने वाली एक नई हेरिटेज ट्रेन शामिल है। पर्यटन सीजन से पूर्व जैसलमेर से दिल्ली के लिए शुरू हुई इस नियमित रेल सेवा से स्वर्ण नगरी जैसलमेर के पर्यटन को निश्चित रूप से पंख लगेंगे।
ये भी पढ़ें : –एडवोकेट गुरमिंदर गैरी बने पंजाब के नए महाधिवक्ता, डेढ़ साल की मान सरकार में हुई तीसरी नियुक्ति
यह ट्रेन रुणिचा एक्सप्रेस जोधपुर, डेगाना, कुचामन सिटी, फुलेरा, रींगस, श्रीमाधोपुर, नीम का थाना, नारनौल, अटेली, रेवाड़ी से होकर गुजरेगी, जिससे राष्ट्रीय राजधानी के साथ सभी शहरों की कनेक्टिविटी में सुधार होगा। मारवाड़ जं.-खांबली घाट को जोड़ने वाली नई हेरिटेज ट्रेन पर्यटन को बढ़ावा देगी और क्षेत्र में रोजगार पैदा करेगी। जैसलमेर रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में लोग दिल्ली के लिए कनेक्टिविटी से काफी खुश दिखाई दिए। रूणिचा एक्सप्रेस पांच अक्तूबर को गाडी संख्या 04088, जैसलमेर-दिल्ली उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा जैसलमेर से सुबह 11.10 बजे रवाना होकर देर रात 2.45 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14087, दिल्ली-जैसलमेर रूणिचा एक्सप्रेस 6 अक्टूबर से दिल्ली से रोजाना 8.55 बजे रवाना होकर अगले दिन 4 बजे जैसलमेर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 14088, जैसलमेर-दिल्ली रुणिचा एक्सप्रेस 7 अक्टूबर को जैसलमेर से रोज 7 बजे रवाना होकर अगले दिन 10.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी। जैसलमेर से दिल्ली के लिए शुरू हुई सेवा से जिले के पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे।