Nawada: नवादा जिले के मेसकौर थाना क्षेत्र के आहर मे रविवार को नहाने गयी पांच बच्यियां ड़ूब गयी,इसमें से 3 को किसी तरह बचाया गया पर दो की मौत हो गयी.इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा नवादा जिले के मेसकौर प्रखंड के सुखामरन गांव की है.मृतक की पहचान सुखामरण गांव टोला लक्ष्मी बिगहा निवासी दिलीप कुमार की 15 वर्षीय बेटी मौसम कुमारी एवं प्रवेश कुमार की 8 वर्षीय पुत्री पायल कुमारी के रूप में कई गई है.
ये भी पढ़ें : –लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री नीतीश ने दी श्रद्धांजलि
स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव की पांच लड़कियां एक साथ मिलकर गांव से सटे आहार में नहाने गई थी. स्नान करने के दौरान सभी लड़कियां आहार में डूबने लगी,तो स्थानीय लोगो ने आहार में डूबता देख 3 बच्चियों को पानी से बाहर निकाला, लेकिन दो बच्चियां दिखाई नहीं पड़ी. घंटो तलाश के बाद दो लड़कियां का शव आहर से निकाला गया. इन दोनो 2 बच्चियों को आनन फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां अस्पताल में तैनात चिकित्सक ने दोनो बच्ची को मृत घोषित कर दिया.
नवादा के सांसद चंदन सिंह ने डूबकर मौत के शिकार हुई बेटियों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए मुआवजे देने की मांग की है ।उन्होंने कहा है कि डीएम से बात कर उनके परिजनों को राहत राशि दिलाई जाएगी।