रायपुर। मुख्यमंत्री निवास में रविवार को चुनाव समिति की बैठक के बाद भूपेश बघेल दिल्ली रवाना हो गए। उसके पहले पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में हुई सभी पीएससी की परीक्षाएं विवादित रही हैं। हाई कोर्ट में उसके खिलाफ फैसले आए लेकिन रमन सिंह ने कोई कार्रवाई नहीं की। हम जब से सरकार में आए हैं तब से लगातार सारी परीक्षाएं हो रही हैं।
ये भी पढ़ें : – उप-मुख्यमंत्री ने संप हाउस सहित 203 करोड़ की लागत से विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया
बैठक को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि हर स्तर पर दावेदारों के नामों पर चर्चा हुई है, अब स्क्रीनिंग कमेटी व सीईसी में निर्णय होगा। भाजपा की वायरल सूची को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि भाजपा की सूची को जानबूझ कर लीक कराया गया है, नहीं तो मीडिया हाउस में ईडी आ जाती। वहीं बिरनपुर मामले में आठ लोग बरी हुए हैं, इस मामले पर मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि बिरनपुर मामले में कोर्ट के फैसले का स्वागत है, जो आरोप लगे उसी आधार पर जांच हुई है। साक्ष्य नहीं मिला जिस पर कोर्ट का फैसला आया है।