Dehradun: मुख्यमंत्री ने सभी पांच चुनावी राज्यों में भाजपा की सरकार बनने का विश्वास प्रकट किया है। उन्होंने कहा “मैं जिन भी राज्यों में गया हूं वहां की जनता भाजपा के पक्ष में है।”
मंगलवार को प्रेस से बातचीत में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा, “मैं जिन भी राज्यों में गया हूं, वहां की जनता भाजपा के पक्ष में है। उन्होंने कहा कि मैं राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ, हैदराबाद जाकर वहां की जनता का हावभाव देखा है। जनता हर स्थान पर डबल इंजन की सरकार चाहती है ताकि उसका पूरा विकास हो।” मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह आज देश दुनिया के अंदर भारत की स्वीकार्यता बढ़ी है, जी-20 के आयोजन के बाद पूरी दुनिया ने भारत के सामर्थ्य को देखा है। भारत आज दुनिया की नजर में ऐसे राष्ट्र के रूप में आ गया है, जिसके कारण भारत को हर कोई सामर्थ्यवान राष्ट्र के रूप में देखता है। कोई भी घटनाक्रम हो भारत की जनता ने मन बना लिया है कि अब हर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार आएगी। डबल इंजन की सरकार आएगी तो विकास होगा।
ये भी पढ़ें : –प्रधानमंत्री का उत्तराखंड प्रवास मानसखंड के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण : पुष्कर सिंह धामी
उन्होंने कहा कि दुनिया ने देख लिया है कि प्रधानमंत्री जिस तरह विकास के कामों को कर रहे हैं और विकास के कामों को धरातल पर पहुंचा रहे हैं इसको देखकर पूरे देश ने मान लिया है कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra modi) का कोई विकल्प नहीं है। मोदी ही विकास के कामों को अग्रसर कर सकते हैं। उन्होंने विश्वास जताया है कि सभी राज्यों में भाजपा की सरकार बनेगी ऐसा उन्होंने विश्वास जताया है।